UP Weather: उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच मौसम ने गुड न्यूज दी है। कहा है कि यूपी, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में जल्द झमाझम बारिश (Heavy Rain Alert) होगी। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देंगे, जिसका असर मौसम पर पड़ेगा।
पढ़ें :- UP Winter Starts : पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी से तेजी से घटेगा तापमान; जानें- यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में 13-16 अप्रैल के बीच बारिश व आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, मध्य भारत में 9-10 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, तेज हवाएं और ओले गिरने का भी अलर्ट है।
पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति देखी गई है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में ओले गिरे। इसके अलावा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और तेलंगाना में बारिश हुई।
अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में 9-13 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार, अंडमान व निकोबार में भी 9-13 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। तेलंगाना, केरल, माहे में अगले सात दिनों तक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 11-14 अप्रैल के बीच भी बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश, विदर्भ में 9 और 10 अप्रैल, पूर्वी मध्य प्रदेश में 9-11 अप्रैल और छत्तीसगढ़ में 9 अप्रैल को ओलावृष्टि होने की संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 10-16 अप्रैल को तेज बारिश, आंधी तूफान व बर्फबारी होने वाली है। वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 13-15 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़केगी। राजस्थान में 10-15 अप्रैल के बीच ऐसा ही मौसम रहने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू और कश्मीर में 13, 14 अप्रैल को भारी बारिश व बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 13 अप्रैल को ओले गिरेंगे। राजस्थान में 13 अप्रैल को धूल भरा तूफान आ सकता है।