लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में दो दिनों से बारिश न होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। वहीं लखनऊ समेत पूरे यूपी में आज रविवार से फिर से बारिश होने के अनुमान हैं जिससे उमस और गर्मी से राहत मिलने वाली है। अनुमान है कि प्रदेश के कई जिलों में फिर से बादलों की आवाजाही शुरू होगी। बतादें कि ये बारिश वाले बादल सिर्फ दिखेंगे नहीं बल्कि आपको पानी से तर-ब- तर करने आयेगी।
पढ़ें :- सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद
मौसम विभाग के निदेशक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को यूपी के 7 जिलों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा, 45 जिलों में बादलों के गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं रविवार को यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मेरठ,बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में अच्छी बारिश होगी, अलर्ट जारी किया है। सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में बिजली की गरज चमक की आवाज सुनाई देगी इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद में भी बादलों की लुका – छिपी जारी रहेगी।