Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update: लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बरसात, भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

UP Weather Update: लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बरसात, भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को सुबह से मौसम में बदलाव रहा वहीं कुछ जगह झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं बात करें यूपी राजधानी लखनऊ की तो यहां कई दिनों से बरसात नहीं हुई जिसके चलते बहुत गर्मी व उमस हो रही थी पर आज लखनऊ के कुछ हिस्सो में बारिश से लोगों को राहत मिली है मगर इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी के कई जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया हैं । गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा जैसे जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने के कारण अगले तीन दिनों तक राज्य में कहीं भी भारी बारिश की संभावना कम है। वर्तमान में राज्य में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली काम नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई के बाद राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। यूपी के कई जिलों के लिए मूसलाधार बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारे भी पड़ने की भी आशंका है। लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र ने वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, भदोही, चित्रकूट, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, बस्ती, देवरिया, मऊ और कुशीनगर में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है।

Advertisement