Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: योगी सरकार कल पेश करेगी बजट, हर वर्ग को खुश करने की रहेगी कोशिश

यूपी: योगी सरकार कल पेश करेगी बजट, हर वर्ग को खुश करने की रहेगी कोशिश

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कल यानी सोमवार को अपना बज पेश करेगी। इस बजट के जरिए सरकार हर वर्ग को खुश करने की कोशिश करेगी। आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी ये बजट बेहद ही अहम है। मोदी सरकार की तरह ही प्रदेश की योगी सरकार भी पेपरलेस बजट पेश करेगी। उम्मीद है कि सरकार इस बजट के जरिए छात्रों, युवाओं, महिलाओं और किसानों को खुश करने के लिए कई अहम घोषणाएं कर सकती है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बजट से उम्मींदें
– गंगा किनारे के गांवों में गंगा मैदान, गंगा चबुतरा तथा अन्य विकास कार्य
– स्कूल-कालेज के छात्र छात्राओं को टैबलेट या लैपटाप की घोषणा
– प्रदेश की पांच एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं की गति बढ़ाने व काम शुरू करने के लिए भारी भरकम धनराशि
– संपर्क मार्गों से अछूते 250 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण बसावटों को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए करीब 8000 करोड़ रुपये
– फिल्म सिटी के लिए भी बजट का प्रबंध होने की उम्मीद
– कोरोना वैक्सीन सभी के लिए मुफ्त करने की घोषणा होने की उम्मीद भी की जा रही है
– अयोध्या, काशी, मथुरा और गोरखपुर के पर्यटन विकास के लिए नई योजनाओं की उम्मीद
– किसानों के लिए भी हो सकती हैं नई घोषणाएं
– महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में भी अच्छी खासी धनराशि का प्रबंध होने की उम्मीद

 

Advertisement