प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं 2023 के परिणाम 27 अप्रैल को घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्टों में वायरल अधिसूचना में UPMSP द्वारा 27 अप्रैल, 2023 को UP बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं 2023 के परिणाम जारी किए जाने की बात कही जा रही है। जबकि आधिकारिक तौर पर अभी इस वायरल अधिसूचना की पुष्टि भी नहीं की गई तो खंडन भी नहीं किया गया।
पढ़ें :- UP Board Result: मात्र 67 दिन में जारी हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, सीएम योगी ने दी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 16 फरवरी और 04 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज ने 8752 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कुल 58,85,735 उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 31,16,487 छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि 27,69,258 परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा 27 अप्रैल, 2023 को होने की संभावना है।
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट रिलीज होने के बाद उसे ऐसे चेक कर सकते हैं। ये स्टेप बाय स्टेप तरीका फॉलो कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upresults.nic.in पर।
- इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो।
- जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें।
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड वगैरह।
- डिटेल डालकर सबमिट कर दें।
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा।
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
अगर न चले वेबसाइट
पढ़ें :- UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 10 वीं में 89.78 फीसदी छात्र पास, सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनीं टॉपर
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. ऐसे में जब बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वो काम करना बंद कर देती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझें तो परेशान न हों कुछ देर रुक जाएं और उसके बाद कोशिश करें। ट्रैफिक कम होने के बाद वेबसाइट खुद ब खुद खुल जाएगी। वरना आप दूसरे तरीके जैसे एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।