Badaun double murder case: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। यहां मंगलवार रात करीब आठ बजे दो बच्चों की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी मच गई। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्य आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। वहीं दो आरोपी फरार है।
पढ़ें :- शानदार खेल से मीडिया टीम की जीत, लायंस क्लब को 7 विकेट से हराया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ठेकेदार विनोद ठाकुर की पत्नी संगीता और तीन बच्चों के साथ रहते है। विनोद के घर के सामने ही अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानू निवासी साजिद की बाल काटने की दुकान है। संगीता अपने घर पर नीचे ब्यूटी पार्लर चलाती है।
बदायूं में दो सगे भाईयों की हत्या से बवाल, पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में किया किया #Badaun pic.twitter.com/l4z5eOj3tV
— princy sahu (@princysahujst7) March 20, 2024
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
साजिद शाम चार बजे अपनी दुकान बंद करके चला गया था। रात आठ बजे साजिद अपने दो साथियों के साथ आया तो संगीता उसके लिए चाय बनाने अंदर चली गई। उतने में साजिद ने धारदार हथियार से दो बच्चों की हत्या कर दी। तीसरे बच्चे पीयूष पर भी हमला किया। वह चिल्लाते हुए मां के पास पहुंचा।
हत्या के आरोपी मोहम्मद जावेद का एनकाउंटर
“UP Police” ने मौके पर पहुंच कर हालात को अपने कंट्रोल में लिया है
और आरोपी का Encounter कर मार गिराया#बदायूं #Encounter #यूपीपुलिस pic.twitter.com/sFAmscY9Tj
— राजपूत सवित सिंह (मोदी का परिवार) (@Savit12) March 20, 2024
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। नाराज लोगो ने साजिद की दुकान का सामान निकालकर आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोग ने जाम लगा दिया।भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स लग गई है। एक आरोपी साजिद मौके पकड़ा गया है जिसे पुलिस चौकी लेकर गई थी जब लोगों को पता लगा तो उन्होंने चौकी घेर ली। इसके बाद लोगों ने पेट्रोल छिड़क उसे जिंदा जलाने का की बात कही तो पुलिस र भीड़ उसे जिंदा जलाना चाहती थी लेकिन पुलिस ने रोक दिया।
नर पिशाच बने “मोहम्मद जावेद” और “मोहम्मद साजिद”
जिस हिंदू परिवार के सामने खोली दुकान , उसी परिवार के मासूम बच्चों का गला क!टकर खून पिया, हत्या के बाद दोनों राक्षस मौके से हुए फरार
पुलिस मुठभेड़ में एक ढेर, दूसरे की तलाश जारी..
pic.twitter.com/l55caZ3lkW— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) March 19, 2024
पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
खून से लथपथ मिला बच्चो का शव
घर के थर्ड फ्लोर पर कमरे में दो बच्चों का खून से लथपथ शव पड़ा मिला जिसे देख लोगो की रुह कांप गई। शवों को देख आक्रोशित लोगो ने बवाल करना शुरु कर दिया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।