Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. युवक की मौत पर बवाल, इलाके में लगी धारा 144, सुरक्षाबल तैनात

युवक की मौत पर बवाल, इलाके में लगी धारा 144, सुरक्षाबल तैनात

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की बेलड़ा गांव (Roorkee Belda Village) में युवक की मौत पर बवाल हो गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के चलते सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है।

पढ़ें :- UP Weather Alert : यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में चार दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने सुनाई खुशखबरी

पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा…

इतना ही नहीं कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया। इसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। कथित तौर पर कुछ गाड़ियों में भी आग लगायी गई। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। साथ ही आंसू गैस छोड़ा गया।

पुलिस के अनुसार रविवार की रात को रुड़की से काम से वापस गांव लौटते समय बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के परिजन समेत भारी संख्या में गांव वाले सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। सिविल लाइंस रुड़की पहुंचकर घटना का विरोध प्रदर्शन करने लगे।

आरोप है कि व्यक्ति की हत्या की गई है जबकि…

पढ़ें :- Uttarakhand Forest Massive Fire : आग की लपटों से धधकते उत्तराखंड के जंगल, 24 घंटों में 31 घटनाएं; खतरे में नैनीताल के रिहाइशी इलाके

अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामला बेलड़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है। गांव वाले मामले की जांच से संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि व्यक्ति की हत्या की गई है जबकि जांच में ऐसा कुछ नहीं है। हालंकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement