नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की सबसे बड़ी परीक्षा सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2023 (Civil Service Examination 2023) का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया है। इस परीक्षा में यूपी की राजधानी लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC CSE 2023 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान का नाम है। बताते चलें कि यह देश ही नहीं, दुनिया की भी सबसे कठिन परीक्षा कही जाती है। इस लिस्ट में शामिल UPSC IAS में टॉप रैंक पर काबिज होने वाले युवाओं की लिस्ट देखें।
पढ़ें :- सारथी एसोसिएशन ने लखनऊ में आयोजित किया भव्य सांस्कृतिक समारोह,सूफी संगीत, लोकनृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल
देखें ऑल इंडिया रैंक के 10टॉपर्स कौन हैं?
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है। वहीं दूसरा स्थान अनिमेश प्रधान को मिला है और तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी हैं। चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं।
पढ़ें :- TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही है अपनी दुश्मनी, अब जनता ठान चुकी है निर्मम सरकार को सिखना है सबक: पीएम मोदी
यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
बता दें कि जिन 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ हैं उनमें 347 जनरल कैटेगिरी से हैं। 115 ईडब्ल्यूएस क्लास से हैं, जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं। 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं।