Urvashi Rautela Birthday Special: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने रविवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के साथ अपने बर्थडे का केट काटा। अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री ने रैपर यो यो हनी सिंह द्वारा उपहार में दिया गया 24 कैरेट गोल्ड का केक काटकर अपना खास दिन मनाया।
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के साथ केक काटते हुए एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उर्वशी और हनी अपने दूसरे सहयोग, ‘सेकेंड डोज’ और ‘विग्डियन हीरयान’ पर काम कर रहे हैं। दोनों ने इससे पहले यो यो हनी सिंह के इंटरनेशनल वीडियो एल्बम ‘लव डोज’ में साथ काम किया था, जो 2014 में रिलीज हुआ था।
#Birthday #BirthdayGirl #24CARATREALGOLDCAKE
BIRTHDAY CELEBRATIONS ON #LOVEDOSE 2 SETS. Thank you @asliyoyo in the tapestry of my journey, your presence is woven with threads of gratitude. Your tireless efforts and genuine concern for me have crafted a brilliant chapter in… pic.twitter.com/4eYOQkdBRk — URVASHI RAUTELA
(@UrvashiRautela) February 24, 2024
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
उर्वशी के पास अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम 3’, बॉबी देओल, दुलकीर सलमान, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ ‘एनबीके109’ और सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘बाप’ (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘एक्सपेंडेबल्स’ का रीमेक) जैसे प्रोजेक्ट हैं। इसके अलावा उर्वशी आगामी फिल्म ‘जेएनयू’ में नजर आएंगी। जहां वह ‘जलेबी’ फेम जेसन डेरुलो के साथ एक म्यूजिक वीडियो के अलावा एक कॉलेज नेता की भूमिका भी निभा रही हैं।