Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US airstrikes in Syria : सीरिया में US Army की बड़ी कार्रवाई , ISIS के मुहम्मद इब्राहिम को हमले में किया ढेर

US airstrikes in Syria : सीरिया में US Army की बड़ी कार्रवाई , ISIS के मुहम्मद इब्राहिम को हमले में किया ढेर

By अनूप कुमार 
Updated Date

US airstrikes in Syria : अमेरिकी सेंट्रल कमांड (US Central Command) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि रविवार को सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में ISIS का एक वरिष्ठ अधिकारी मारा गया । ISIS के वरिष्ठ अधिकारी और सूत्रधार की पहचान उसामा जमाल मुहम्मद इब्राहिम अल-जनाबी के रूप में हुई है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने आगे कहा, “मुहम्मद इब्राहिम अल-जनाबी की मौत से आईएसआईएस की संसाधन जुटाने और आतंकवादी हमले करने की क्षमता में कमी आएगी। इस हमले में किसी भी नागरिक को नुकसान पहुंचने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

पढ़ें :- अमेरिका ने सीरिया में ISIS के कैंपों पर किए हवाई हमले, यूएस सेंट्रल कमांड का दावा

सीरिया में आईएसआईएस फिर से उभरने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी सैनिक इस्लामिक स्टेट के फिर से उभरने से रोकने के लिए वहां तैनात हैं। अमेरिकी सेना को कुर्द मिलिशिया वाईपीजी और उसके सहयोगियों के नियंत्रित क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना अफ्रीका और मध्य पूर्व में आईएसआईएस अधिकारियों को निशाना बनाना जारी रखे हुए है। सीएनएन ने यूएस अफ्रीका कमांड के हवाले से बताया कि करीब तीन हफ्ते पहले सोमालिया में धारदार के पास एक सुदूर इलाके में हवाई हमला किया गया था, जिसमें तीन आईएसआईएस आतंकवादियों के मारे जाने का अनुमान है।

Advertisement