Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को हुई गंभीर बीमारी, मशीन के सहारे ले रहे हैं आराम, व्हाइट हाउस का खुलासा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को हुई गंभीर बीमारी, मशीन के सहारे ले रहे हैं आराम, व्हाइट हाउस का खुलासा

By संतोष सिंह 
Updated Date

WASHINGTON, DC - FEBRUARY 15: U.S. President Joe Biden delivers remarks on Russia and Ukraine in the East Room of the White House on February 15, 2022 in Washington, DC. President Biden said the United States remains open to high-level diplomacy in close coordination with allies, building on the multiple diplomatic off-ramps the U.S., its allies and partners have offered Russia in recent months. (Photo by Alex Wong/Getty Images)

नई दिल्‍ली। अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) 80 साल की उम्र को क्रॉस कर चुके हैं। ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ उससे जुड़ी परेशानियां होना भी आम बात है। वो अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्‍ट्रपति हैं। राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden)  सोते वक्‍त सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि उन्‍हें सोते वक्‍त लगातार CAPA दिया जाता है। सीएपीए या सीएपीएम (कंटीन्यूअस एयरवे प्रेशर मशीन) के माध्‍यम से वो रात को चैन की नींद सो पाते हैं। व्‍हाइट हाउस के प्रवक्‍ता एंड्रयू बेट ने कहा,कि राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden)  की मेडिकल हिस्‍ट्री (Medical History)  बताती है कि वो साल 2008 से ही नींद्र की समस्‍या से जूझ रहे हैं। बीती रात उन्‍होंने सीएपीए मशीन का इस्‍तेमाल किया। यह इस तरह की मेडिकल हिस्‍ट्री (Medical History) वाले लोगों के लिए बेहद आम बात है।

पढ़ें :- PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी जिल को भेंट किए पशमीना शॉल

रॉयटर्स न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden)  सांस लेने की मशीन का इस्तेमाल करते हैं। उन्‍हें सोते वक्‍त सांस लेने में तकलीफ होती है। बताया गया कि इस बीमारी का नाम स्लीप ऐपनिया है, जिसके चलते राष्‍ट्रपति ठीक से नींद भी नहीं ले पाते हैं। सबसे पहले ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी ने कुछ दिनों पहले राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के सीएपीए मशीन का इस्‍तेमाल करने की रिपोर्ट छापी थी। इसमें बताया गया था कि उन्‍हें नींद की समस्‍या में सुधार के लिए कुछ सप्‍ताह के लिए CAPA का उपयोग करना पड़ा। हाल के दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने जो बाइडेन के चेहरे पर चौड़ी पट्टे वाले निशान को देखा था, जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि वो सांस लेने के लिए CAPA मशीन का इस्तेमाल करते हैं।

दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनना चाहते हैं बाइडेन

राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) का कार्यकाल 2024 में खत्‍म हो रहा है। बढ़ती उम्र के बावजूद वो दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने की इच्‍छा भी जता चुके हैं, जो उनकी डेमोक्रैट पार्टी के सदस्‍यों के लिए चिंता का विषय है। बता दें कि एनबीसी न्‍यूज नेशनल की तरफ से जो बाइडेन की लोकप्रियता को लेकर एक पोल किया गया था, जिसमें उनकी रेटिंग 43 प्रतिशत आई। यह रेटिंग काफी नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि वो दूसरी बार लड़ने पर जीत अपने नाम करेंगे।

पढ़ें :- Former President Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार गोलीबारी, जानें कमला हैरिस समेत किसने क्या कहा?
Advertisement