बढ़ती उम्र में चेहरे पर झुर्रियां आम बात है लेकिन अगर चेहरे की केयर न किया जाय तो उम्र से पहले भी झुर्रियों की समस्या होने लगती है। जिसकी वजह से लोग वक्त से पहले बुढ़े नजर आने लगते है। झुर्रियों को कम करने के लिए नारियल तेल की मदद ले सकती हैं। नारियल तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। नारियल तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है तो स्किन को इंफ्लेमेशन से बचाते है।
पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां
झुर्रियों को कम करने के लिए चेहरे पर नारियल के तेल लगा सकते है। इसके लिए नारियल के तेल को हथेली पर लेकर चेहरे पर अच्छे से मलें और एक घंटा लगाकर रखने के बाद चेहरे को धो लें। अगर स्किन ड्राई है तो तेल को रातभर भी चेहरे पर लगा कर छोड़ सकते है। इसके अलावा रसोई की और भी कुछ चीजें हैं जिन्हें नारियल के तेल में मिलाकर लगाने पर झुर्रियां कम होने में असर दिखता है।
झुर्ऱियां होने पर चेहरे पर नारियल के तेल के साथ कैस्टर ऑयल को मिलाकर लगाने से कम हो सकती हैं। कैस्टर ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स क्वालिटी पायी जाती हैं जो एजिंग साइंस को कम करने में हेल्प करता हैं।
नारियल का तेल कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में भी असरदार होता है और इन दोनों तेलों को मिलाकर लगाने पर स्किन को जरूरी मॉइश्चर भी मिलता है। दोनों तेलों की 2-3 बूंदे हथेली पर लेकर मलें और चेहरे पर लगाकर एक से डेढ घंटे लगाकर रखने के बाद धो ले।
झुर्रियां कम करने के लिए नारियल तेल और हल्दी को मिलाकर भी लगा सकते है। हल्दी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं और इसके औषधीय गुण स्किन को जवां बनाए रखने में अच्छा असर दिखाते हैं। नारियल का तेल हथेली पर लेकर इसमें चुटकीभर हल्दी मिक्स करके चेहरे पर मल लें, इसे कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें।
पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर
इससे चेहरे को निखारने और झुर्रियों के साथ ही फाइन लाइंस को कम करने में मदद होती है। नारियल के तेल में एलोवेरा जैल या ताजा एलोवेरा मिलाकर चेहरे पर मलें और कुछ देर बाद धोकर हटा लें। इससे काफी हद तक झुर्रियों को कम करने में मदद होगी।