Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. रिचार्ज खत्म होने पर FREE में इस्तेमाल करें डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग; बहुत लोग नहीं जानते Airtel ये खास सुविधा

रिचार्ज खत्म होने पर FREE में इस्तेमाल करें डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग; बहुत लोग नहीं जानते Airtel ये खास सुविधा

By Abhimanyu 
Updated Date

Airtel Emergency Validity Loan: देश की टेलीकॉम कंपनियों इस महीने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं, जिसकी वजह से लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ा है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने रिचार्ज महंगे किए जाने को लेकर विरोध भी जाहिर किया था। लेकिन रिचार्ज सस्ता हो या महंगा जरूरतों के हिसाब से रिचार्ज करवाना मजबूरी बन गया। हालांकि, हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं, जिसके जरिये आप फ्री में इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।

पढ़ें :- Mobile Tariff Hike Again: फिर महंगे होंगे मोबाइल फोन रिचार्ज! TRAI के एक्शन पर टेलीकॉम कंपनियां ले सकती हैं बड़ा फैसला

दरअसल, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए इमरजेंसी वैलिडिटी लोन सुविधा देती है। आपात स्थिति में इस सुविधा का इस्तेमाल करके यूजर्स (Airtel Prepaid Customers) को 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल एक दिन की वैलिडिटी के साथ ही ऑफर की जाती है। इस सुविधा का इस्तेमाल तब करना फायदेमंद हो सकता है, जब यूजर का रिचार्ज खत्म हो गया हो। इस सुविधा का लाभ चैनल के जरिए ले सकते हैं। प्री-कॉल अनाउंसमेंट के तौर पर IVR का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर फोन से *567*2# यूएसएसडी कोड दर्ज कर सकते हैं। बता दें, इस लोन की भरपाई कंपनी अगले रिचार्ज में करती है। अगले रिचार्ज में कुल वैलिडिटी से एक दिन को कम कर दिया जाता है।

Advertisement