Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Young and beautiful skin के लिए बाथ के टाइम करें इसका इस्तेमाल, हमेशा दिखेंगी जवां

Young and beautiful skin के लिए बाथ के टाइम करें इसका इस्तेमाल, हमेशा दिखेंगी जवां

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: यंग और ब्यूटीफुल त्वचा की चाहत हर लड़की करती हैं और इसे पाने के लिए जतन भी कई करती हैं। लेकिन जरा सोचिए की नहाते-नहाते ही आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो जाए तो कैसा रहेगा। आज हम आपके लिए एक ऐसा बाथ लेकर आए हैं जो स्‍किन से दाग-धब्‍बे और डेड स्‍किन को हटाने में मदद करता है। यह बाथ त्वचा से जुड़ी परेशानियां दूर कर ड्रायनेस और एलर्जी से छुटकारा दिलाता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

पढ़ें :- सर्दियों में ड्राई और बेजान बालों पर लगाएं ये हेयर मास्क, चमक देख हैरान रह जाएंगी आप

आवश्यक सामग्री

2 बड़ा चम्मच शहद

100 ml फुल फैट मिल्‍क

प्रयोग करने की विधि

दूध और शहद को धीरे-धीरे गर्म करें। शहद दूध में पूरी तरह से घुल जाना चाहिए। फिर मिश्रण को ठंडा होने दें। हॉट बाथ में दूध और शहद डालें। इसमें आराम से लेट जाएं और धीरे-धीरे से डेड स्‍किन को स्‍क्रब करते हुए निकालें। अब अपनी स्‍किन को अच्‍छी तरह से धोएं। सलाह दी जाती है कि इस बाथ का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार से अधिक न करें। आप चाहें तो दूध और शहद के मिश्रण को 1-2 दिनों के लिए फ्रिज में स्‍टोर करके भी रख सकती हैं।

पढ़ें :- इन बातों का ध्यान रखते हुए अगर बनाएंगे Hairstyle, तो चेहरे पर देगा Perfect Look
Advertisement