Namak Ke Totke : नमक ना केवल खाने में उपयोग किया जाता है बल्कि कई सारी चीजों के लिए इसका उपयोग किया जाता है|
पढ़ें :- 25 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज कारोबार में किसी रुके धन की हो सकती है प्राप्ति
नमक को खुशी का खजाना कहा जाता है। बिना इसकी किसी भी खाने में स्वाद नहीं आता है। लेकिन क्या आपको पता है नमक का सही उपयोग करने से घर में फैली नकारात्मकता दूर हो जाती है|
टोटके
1. बताया जाता है कि, नमक और कांच राहू ग्रह के करक होते हैं। नमक को कांच की प्याली में भरकर शौचालय या स्नानघर में रखने से नकारात्मक उर्जा का नाश होता हैं। शौचालय में सबसे अधिक नकारात्मक उर्जा होती हैं ऐसे में नमक का उपाय इसे दूर कर देगा।
2. घर में पोछा लगाए तो उसमे कुछ नमक मिला दे, हफ्ते में कम से कम एक दो बार नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं।
पढ़ें :- Kharmas 2024 : साल 2024 का आखिरी खरमास इस तारीख से हो जाएगा शुरू, नहीं करना चाहिए मांगलिक कार्य
3.नमक वाले पानी से हाथ पैर धोने या स्नान करने से अधिक लाभ होता हैं।
4. नमक वाले पानी से स्नान कर के सोने से नींद अच्छी आती हैं।
5.बच्चों को चुटकी भर नमक डालकर पानी से नहलाएंगे तो उन्हें बुरी नजर नहीं लगेगी ।