Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Swatantra Dev Singh बोले- आतंकवादियों के शुभचिंतक याद रखें कि पीएम और यूपी का सीएम कौन है?

Swatantra Dev Singh बोले- आतंकवादियों के शुभचिंतक याद रखें कि पीएम और यूपी का सीएम कौन है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Swatantra Dev Singh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने यूपी में तालिबान (Taliban) के समर्थन में देने वालों को सख्त लहजे में चेताया है। श्री सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में जो लोग आतंकवादियों के शुभचिंतक (wishers of terrorists) बन रहे है उन्हें याद रखना चाहिए कि उनके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौन है?

पढ़ें :- Hardoi News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बता दें कि अफगानिस्तान ( Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद अब यूपी राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और AIMPLB के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी की ओर से तालिबान की सराहना किए जानें के बाद बीजेपी(BJP) लगतार विपक्षियों पर हमलावर रुख अपनाए हुए है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग से बीजेपी को लगा बड़ा झटका, आपत्तिजनक विज्ञापन हटाने का दिया आदेश

योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा (Minister Mohsin Raza in Yogi government) ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड नहीं इसका नाम मुल्ला पर्सनल लॉ बोर्ड (Mulla Personal Law Board) है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की विचारधारा अब सामने आ रही हैं, क्योंकि इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।मोहसिन रजा (Mohsin Raza)ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि ये मुल्ला पर्सनल लॉ बोर्ड (Mulla Personal Law Board)  है, ये मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (Muslim Personal Law Board) नहीं है।

इन मुल्लाओं का का विचार क्या हो सकता है, ये नौजवानों को आईएसआईएस (ISIS) की तरफ ले जाना चाहते हैं। ये युवाओं को आतंक की आग में झोंकना चाहते हैं। जिस तरह ये तालिबान से इंप्रेस होकर तालिबान (Taliban)  को अपना आदर्श मान रहे हैं इनसे बहुत खतरा है देश को। मोहसिन रजा (Minister Mohsin Raza) ने आगे कहा कि अभी तक ये लोग दबे हुए थे। अब इनकी विचारधारा सामने आ रही है क्योंकि इन्हें राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) को सामने आकर अपनी बात साफ करना चाहिए कि ऐसे आतंकी विचारधारा के लोग आपके पास क्यों हैं और आपका संरक्षण क्यों है? यही सब संरक्षण देते हैं ऐसी संस्थाओं को।

Advertisement