Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand By-Election : BSP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, आकाश आनंद की वापसी

Uttarakhand By-Election : BSP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, आकाश आनंद की वापसी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तराखंड विधानसभा उप-चुनाव (Uttarakhand Assembly By-Election) के लिए शनिवार को 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। मंगलौर सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख मायावती सहित आकाश आनंद और अन्य लोग पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। लिस्ट में बड़ा नाम भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) का है। जिन्हें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती (Mayawati) ने पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था, लेकिन एक बार फिर उनके नाम से यह साफ हो गया है कि पार्टी में उनकी वापसी अब तय हो गई है।

पढ़ें :- आप जितनी भी कोशिश कर लें-पंडित नेहरू जी के योगदान पर एक भी काला दाग नहीं लगा पाएंगे..गौरव गोगोई का पीएम मोदी पर निशाना

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बदरीनाथ और मगंलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के 40 स्टार प्रचारक दोनों सीटों पर भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह सूची जारी की है।

वहीं बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी गई है। मंगलौर सीट से बसपा ने पार्टी की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को ही टिकट दिया है।

 

पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'
Advertisement