Volkswagen Tiguan Exclusive Edition launch Price in India: भारतीय बाजार में Volkswagen वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी SUV कार Tiguan का स्पेशल एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें कंपनी ने कई कलर ऑप्सन के साथ लॉन्च किया है।
पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन
नया क्या है?
वोक्सवैगन टिगुआन के नए एक्सक्लूसिव संस्करण में बदलाव के रूप में, इसका प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट रंग सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करता है। वोक्सवैगन ने अपने टिगुआन के स्पेशल एडिशन की कीमत 33.49 लाख रुपये रखी है।
कैसा है लुक और फीचर्स?
इस कार में कंपनी ने 18 इंच के सेब्रिंग स्टर्लिंग सिल्वर अलॉय व्हील, डायनामिक हबकैप, एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप और एल्युमिनियम पैडल दिए गए हैं। साथ ही, इसमें 6-एयरबैग्स दिया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इंजन कैसा है?
अगर हम इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन मैक्सिमम 187 bhp का पावर और मैक्सिमम 320 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है।
इस कार की कीमत 31.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। जबकि इस स्पेशल एक्सक्लूसिव एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये रखी गई है।