Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना के खिलाफ सेवा भारती लखनऊ विभाग व महामना मालवीय मिशन का ‘वैक्सीन वॉर’, बगैर पंजीकरण कराएं वैक्सीनेशन

कोरोना के खिलाफ सेवा भारती लखनऊ विभाग व महामना मालवीय मिशन का ‘वैक्सीन वॉर’, बगैर पंजीकरण कराएं वैक्सीनेशन

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सेवा भारती लखनऊ विभाग व महामना मालवीय मिशन के तरफ से कोविड वैक्शीनेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसका आयोजन महामना मालवीय विद्या मंदिर, गोमती नगर, लखनऊ में बीते 30 जुलाई से हो रहा है। इस वैक्शीनेशन सेंटर पर प्रतिदिन 500 लोगों को कोविडशील्ड वैक्सीन लगवाई जा रही है । इस वैक्शीनेशन सेंटर पर खास बात यह है कि यहां पर बगैर पंजीकरण के वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है।

पढ़ें :- अमेठी से किशोरी लाल शर्मा की जीत सुनिश्चित करेंगे : प्रियंका गांधी वाड्रा

इस केंद्र पर प्रत्येक दिन व्यवस्था सेवा में लगे सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भारत माता व महामना मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके मेडिकल टीम द्वारा टीकाकरण प्रारंभ होता है । इसी क्रम में सोमवार को तीन स्वच्छता कर्मियों को​ प्रात: 10 बजे माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत तीनों कर्मियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

लखनऊ पूरब भाग के भाग कार्यवाह ज्योति व उत्तर प्रदेश के पर्यावरण के प्रमुख ललित लखनऊ महानगर के सेवा भारती प्रमुख रावत लखनऊ विभाग सेवा भारती प्रमुख राजेश अग्रवाल लखनऊ पूरब भाग सेवा भारती प्रमुख प्रभु नारायण, प्रतिमा पांडेय जो कि 30 जुलाई से लगातार अपना पूरा समय टीकाकरण अभियान में दे रही हैं। सुधाकर अवस्थी महामना मालवीय मिशन के तत्वाधान में आयोजित इस टीकाकरण अभियान का पूरा संचालन करा रहे हैं। शारीरिक शिक्षण प्रमुख रजनीश कुमार इन सभी लोगों की उपस्थिति में टीकाकरण हो रहा है। इसका मूल उद्देश्य ही है कि लखनऊ महानगर में कोई भी व्यक्ति बिना करोना टीका के न रह सके। हर व्यक्ति को टीकाकरण हो जाए इसमें डॉक्टर राकेश का बहुत बड़ा योगदान है।

पढ़ें :- आज अयोध्या में 200 पाकिस्तानियों के लिए विशेष समारोह का होगा आयोजन, जानिए कौन हैं ये लोग
Advertisement