नई दिल्ली। वाराणसी की स्पेशल कोर्ट (MP-MLA) अवनीश गौतम की अदालत में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) के खिलाफ आरोप तय करने के मुद्दे पर मंगलवार को सुनवाई हुई।
पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?
जिसमें अदालत ने कांग्रेस प्रवक्ता राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) जारी कर दिया है। साथ ही दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर 21 नवंबर को उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा है। अभियोजन की तरफ से एडीजीसी विनय कुमार सिंह (ADGC Vinay Kumar Singh) ने पक्ष रखा।
अदालत ने कहा वर्ष 2000 के इस पुराने मामले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर त्वरित निस्तारित करना है। आरोपी के खिलाफ कई तारीखों से गैर वारंट जारी है फिर भी वह हाजिर नहीं हो रहा है। बहुचर्चित संवासिनी कांड (The Famous Sanvasini Scandal) में कांग्रेस नेताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में कमिश्नरी परिसर में तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आप तत्कालीन कांग्रेस युवा अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) समेत कई कांग्रेसी नेताओं पर लगा था। इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ आरोप तय होना होना है।