Varun Gandhi : यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) जिले बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर बेरोजगारी (Unemployment) और पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। वरुण गांधी ने ट्वीट (Varun Gandhi Tweet) कर खाली पड़े हुए पद और सिस्टम पर हावी होते शिक्षा माफिया को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है। कहा कि इस पर आज से और अभी से काम करना पड़ेगा। कहीं ऐसे न हो कि देर हो जाए। उन्होंने कहा कि भर्ती नहीं होने की वजह से छात्र काफी हताश हो चुके हैं।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा
वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सोमवार को ट्वीट किया और बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि अपने कंधों पर पूरे परिवार की उम्मीदों का बोझ लेकर चलने वाले प्रतियोगी छात्रों का जीवन विगत कुछ वर्षों से एक लंबे संघर्ष की दास्तां बन चुका है। छात्र अब सिर्फ ‘पढ़ाई’ नही करता, अपने हक की ‘लड़ाई’ भी स्वयं लड़ता है। अरसों से लटकी भर्तियां और रेत की तरह फिसलता वक्त, छात्र हताश हैं।
बिना कारण रिक्त पड़े पद,लीक होते पेपर, सिस्टम पर हावी होता शिक्षा माफिया, कोर्ट-कचहरी व टूटती उम्मीद। छात्र अब प्रशासनिक अक्षमता की कीमत भी स्वयं चुका रहा है।
चयन सेवा आयोग कैसे बेहतर हो,परीक्षाएँ कैसे पारदर्शी एवं समय पर हों, इसपर आज और अभी से काम करना होगा।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
कहीं देर ना हो जाए
— Varun Gandhi (@varungandhi80) May 23, 2022
उन्होंने आगे लिखा कि बिना कारण रिक्त पड़े पद, लीक होते पेपर, सिस्टम पर हावी होता शिक्षा माफिया, कोर्ट-कचहरी व टूटती उम्मीद। छात्र अब प्रशासनिक अक्षमता की कीमत भी स्वयं चुका रहा है। चयन सेवा आयोग कैसे बेहतर हो,परीक्षाएं कैसे पारदर्शी एवं समय पर हों। इस पर आज और अभी से काम करना होगा।कहीं देर ना हो जाए।
पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं वरुण
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
वरुण गांधी (Varun Gandhi) पिछले काफी समय से अपनी ही सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने राशन कार्ड के मुद्दे पर ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा था और कहा कि पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र। अगर सरकार चुनाव देखकर ही मानक तय करेगी तो अपनी विश्वसनीयता खो बैठेगी।
बता दें कि वरुण गांधी (Varun Gandhi) पिछले काफी समय से बीजेपी (BJP) में नाराज चल रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections)में भी वो सक्रिय नहीं दिखाई दिए थे और न ही किसी उम्मीदवार को समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। बीजेपी (BJP) ने भी उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया था।