Vastu Tips : भाई बहन के रिश्तों का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन पूरे देश में बहुत ही उत्साह के मनाया जाता है। इस त्योहार पर बहनों का उत्साह देखते ही बनता है। इस पवित्र दिन बहनें भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधती है। भाई बहन की रक्षा का वादा करते है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन वास्तु के कुछ उपाय करने से भाई के ऊपर मां लक्ष्मी कृपा करतीं और भाई के जीवन में धन वर्षा होती है। इस साल यह पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। आइये जानते है उन उपायों के बारे में जिनको रक्षाबंधन के दिन करने से भाई का घर धन से भर जाता है।
पढ़ें :- Vastu Tips : राहु से बचाएं रसोईघर की खुशियां , जानें दुष्प्रभाव दूर करने के नियम
उत्तर-पूर्व दिशा भी सबसे शुभ होती है
रक्षाबंधन के दिन अपने घर का पूजा स्थान वास्तु के अनुसार सजाएं। यदि मंदिर की दिशा वास्तु के अनुसार रखना चाहती हैं तो इसे ईशान कोण में रख सकती हैं या मंदिर के लिए उत्तर-पूर्व दिशा भी सबसे शुभ होती है।
माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति जरूर होनी चाहिए
घर के मंदिर को अच्छी तरह से साफ़ करें और जितनी भी मूर्तियां हैं उन्हें स्नान कराएं और नए वस्त्रों से सजाएं। ध्यान रखें कि आपके मंदिर में गणपति और माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति जरूर होनी चाहिए।
प्लास्टिक की राखी न खरीदें
वास्तु शास्त्र के अनुसार राखी में कोई भी कृत्रिम वस्तु नहीं होनी चाहिए। आप रेशम के धागे, सूती धागे, चांदी, सोने आदि सामग्री से बनी राखी चुन सकते हैं। प्लास्टिक की राखी न खरीदें।
रक्षा बंधन की रस्म के लिए लकड़ी की चौकी चुनें
अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय यह सुनिश्चित करें कि उसका मुख पूर्व दिशा की ओर हो क्योंकि यह दिशा शुभ मानी जाती है और नए अवसर लाती है। रक्षा बंधन की रस्म सोफे या कुर्सी पर बैठकर नहीं करनी चाहिए। लकड़ी की चौकी चुनें