Vastu Tips : कठिन श्रम के बाद भी जब सफलता न मिले तो कुछ ज्योतिषीय उपायों को भी आजमाना चाहिए। कार्यक्षेत्र में जब बहुत समय बीत जाने के बाद भी उछाल न मिले तो कुछ न कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब कार्यस्थल पर बैठने की दिशा ठीक न हो तो सफलता मिलने में मुश्किल होने लगती है। ऐसा वास्तु दोष के कारण होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में बैठने की दिशा वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार होनी चाहिए। आइये जानते है इस बारे में।
पढ़ें :- Vastu Tips : घर में लगाएं इन पक्षियों की तस्वीर , मिलते हैं शुभ संकेत
1. ऑफिस का मुंह उत्तर या पूर्व में खुले तो वास्तु की दृष्टि से यह सही होता है।
2. ऑफिस के प्रमुख या मालिक के बैठने की जगह पर पीठ के पीछे ठोस दीवार का होना आवश्यक है। खिड़की बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
3. ऑफिस टेबल पर जरूरी फाइलों और पुस्तकों को दाईं ओर रखें। लाल और काले कलर की चीजें न रखें।
4.ऑफिस में गलियारे की सीध में बैठना भी शुभ नहीं होता।
5. जो लोग मार्केटिंग और सेल्स क्षेत्र के हैं, उन्हें उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बैठना चाहिए ताकि सक्रियता आए।
6. मैनेजर, डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव्स को दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या ऑफिस के पश्चिमी कोने में बैठना चाहिए।
7. एकाउंटिंग पेशेवरों को काम पर दक्षिण-पूर्व कोने में बैठना चाहिए और धन में वृद्धि के लिए उत्तर-पूर्व दिशा का सामना करना चाहिए।