पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना कि पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सक्रिय अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
जांच में सामने आया है कि पकड़े गए तीनों आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। यह गिरोह भारत और नेपाल दोनों देशों से वाहन चोरी कर उन्हें कम कीमत में बेचने का अवैध कारोबार चला रहा था।
क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के अनुसार पुलिस लंबे समय से गिरोह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
पुलिस अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है। साथ ही बरामद की गई मोटरसाइकिलों के वास्तविक मालिकों की पहचान की जा रही है, जिन्हें जल्द ही उनकी बाइक वापस कर दी जाएंगी।