Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:महराजगंज पुलिस ने 3 को दबोचा,पांच चोरी की बाइक बरामद

भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:महराजगंज पुलिस ने 3 को दबोचा,पांच चोरी की बाइक बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना कि पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सक्रिय अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

पढ़ें :- Yogi Cabinet Expansion: 14 ​जनवरी के बाद होगा योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, इनका मंत्री बनना लगभग तय!

जांच में सामने आया है कि पकड़े गए तीनों आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। यह गिरोह भारत और नेपाल दोनों देशों से वाहन चोरी कर उन्हें कम कीमत में बेचने का अवैध कारोबार चला रहा था।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के अनुसार पुलिस लंबे समय से गिरोह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

पुलिस अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है। साथ ही बरामद की गई मोटरसाइकिलों के वास्तविक मालिकों की पहचान की जा रही है, जिन्हें जल्द ही उनकी बाइक वापस कर दी जाएंगी।

पढ़ें :- VIDEO: पड़ोसियों में हुआ विवाद जमकर चले लाठी डंडे, गर्भवती महिला की भी पीटा, जलती हुई लकड़ी से युवक के सिर पर किया वार
Advertisement