मुंबई। TV एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का अपने पति विक्की जैन के साथ पंगे की कहानी सामने आती रहती हैं। इनका आपस में आये दिन कुछ न कुछ नई समस्या बनी रहती है। जिससे वे हमेशा अपनी नोक झोक के लिए सोशल मीडिया में बने रहते हैं। बतादें कि विक्की जैन और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस 17’ में दिखे थे।
पढ़ें :- VIDEO-बॉर्डर 2 के टीजर में छाए सनी देओल, 'हिंदुस्तानी फौजी सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान...'
बिग बॉस के यहां भी दोनों में किसी ना किसी बात को लेकर कहा—सूनी होती रहती थी। झगड़ा खत्म होने के बाद वे लोगों से कहते फिरते कि ये उनका आपस का प्यार है, देखने वालों का याकिन करने में मुश्किल , लेकिन फिर ऐसा ही कुछ नजारा बीती रात को ‘फौजी 2′ के इवेंट में देखने को मिला, जहां विक्की ने एक हीरोइन का हाथ पकड़ा तो अंकिता उनपर भड़क उठीं। सबके सामने ही अंकिता ने विक्की पर चिल्लाना शुरू कर देती है।वहीं इन दिनों इस हंगामें का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चले कि’फौजी 2’ के इवेंट में मनोज बाजपेयी, गौहर खान, उनके पति जैद दरबार भी आये थे इसके अलावा मीरा चोपड़ा भी वहां पर मौजूद थीं।
जानकारी के मुताबिक विक्की ने इस इवेंट में मीरा का हाथ पकड़ कर है उनसे बातचीत कर रहे हैं। जब वो मीरा से बात कर रहे थे, तब अंकिता गुस्से में उनकी तरफ देख रहीं थीं इसके बाद जैसे ही विक्की अपनी बीवी के पास आते हैं तो वो विक्की पर भड़क उठती हैं। यूजर भी इस बात का मजा लेते हुए अपने कमेंट पास किये।
पढ़ें :- जायरा वसीम, बोलीं- नीतीश जी महिला की मर्यादा को खिलौना न समझें,सत्ता आपको ये परमिशन नहीं देता कि आप सीमा का कर दें उल्लंघन
एक ने लिखा, ‘विक्की अपनी बंदी के अलावा सब लड़कियों के साथ फ्रेंडली होता है और अपनी बीवी को जलील करता रहता है। एक यूजर ने लिखा वो क्या चाहती थी और उसे क्या मिला।’ दूसरे ने लिखा, ‘यार जाहिर सी बात है किसी को भी बुरा लगेगा।’ एक ने सवाल किया, ‘उसने उसका हाथ क्यों पकड़ा है?’ एक ने तो मजाक में लिखा, ‘अंकिता सोच रही होगी, घर चलो, फिर बताती हूं।’ ये रहीं यूजर की मजेदार बाते अब हम आप को बता दें कि अकिंता और विक्की जब भी एक दूसरे से झगड़ा करते हैं तो बाद में यहीं लोग कहते है यार ये तो उनका प्यार है।