गाजियाबाद। यूपी (UP) के जिला गाजियाबाद (District Ghaziabad) में एक 11 साल की बच्ची से अश्लील हरकत (Obscenity) का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी हरकत (Obscenity) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ़्तार आरोपी एक ठेला विक्रेता है। ठेला विक्रेता की यह घिनौनी हरकत सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा
VIDEO : ठेले से सामान खरीदने गई 11 बच्ची से अश्लील हरकत, गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार#VinodKambli#CSKvsLSG#NitinGadkari#HerLineage#StocksToBuy#Hajj
Hindus pic.twitter.com/b1i48ACFJf— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 15, 2025
ठेला विक्रेता के ऊपर आरोप है कि जब बच्ची ठेले कोई सामान खरीदने के लिए उसके पास पहुंची तो वह बच्ची से अश्लील हरकत (Obscenity) करते हुए उसके निजी हिस्से को टच किया। जिसके बारे में बच्ची ने जब परवर वालों को बताई तो परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़
गिरफ़्तार आरोपी का नाम जगदीश है। उसकी इस हरकत को लेकर लोग गुस्से में हैं। लोगों का मांग है कि कि ऐसे लोगों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी होनी चाहिए ताकि समाज में इस तरह की हरकतें करने से हर कोई डरें।