Chandan Mishra Murder Case: पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड (Chandan Mishra Murder Case) में बिहार पुलिस (Bihar Police) को एक अहम सुराग हाथ लगा है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कुछ ऐसी तस्वीरें कैद हुई हैं, जो न सिर्फ आम लोगों को हैरान कर रही हैं, बल्कि अपराधियों की मनोवृत्ति को भी उजागर करती हैं। इन तस्वीरों में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर पिस्तौल लहराते और जश्न मनाते दिख रहे हैं। तीन युवकों की यह तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें उनके चेहरे पर डर की बजाय जीत की मुस्कान नजर आ रही है।
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ
माना जा रहा है कि यह दृश्य गोलीबारी के बाद का है, जब अपराधी फरार हो रहे थे। पुलिस इन तस्वीरों और वीडियो फुटेज की मदद से अपराधियों के भागने के रास्ते और ठिकानों की पड़ताल में जुट गई है।
आज दिनांक 17.07.2025 की सुबह पैरोल पर छूटे और #शास्त्रीनगर थानान्तर्गत स्थित पारस हॉस्पिटल में इलाजरत चन्दन मिश्रा की कुछ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की घटना प्रतिवेदित हुई हैI
CCTV फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर
घटना में संलिप्त अपराधियों की… pic.twitter.com/rogPD2NHVu— Patna Police (@PatnaPolice24x7) July 17, 2025
पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि
तौसीफ बादशाह है हत्याकांड का मास्टरमाइंड
इस हत्याकांड में शामिल मुख्य अपराधी की पहचान पटना पुलिस (Patna Police) ने तौसीफ बादशाह (Tausif Badshah) के रूप में की है। तौसीफ फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) का रहने वाला है और पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर बताया जा रहा है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। अब इस केस में उसकी भूमिका सामने आने के बाद उसे पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।
पांच शूटर्स की हुई पहचान , पुलिस कर रही छापेमारी
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा (SSP Kartikeya Sharma) ने खुद इस मामले में प्रेस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तौसीफ के अलावा इस वारदात में चार और शूटर शामिल थे, जिनकी पहचान आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के रूप में हुई है। अब सभी शूटर्स की आपराधिक हिस्ट्री की जांची जा रही है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह हत्या तौसीफ ने किसी पुरानी रंजिश के चलते की, या फिर उसे सुपारी दी गई थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि तौसीफ का नेटवर्क सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है और वह वहां भी शूटरों की व्यवस्था करता रहा है।