R Ashwin returns to Chennai: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार को ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन इस ड्रॉ में भारत की जीत छिपी हुई थी। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर खड़ा किया तो एक्सपर्ट्स भी मान चुके थे कि मैच भारत के हाथ से निकल चुका है। वहीं, मैच ड्रॉ होने के कुछ देर बाद ही भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आयी। यह खबर थी दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन के रिटायरमेंट की। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अश्विन घर वापस आ गए हैं।
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
38 वर्षीय खिलाड़ी आर. अश्विन ऑस्ट्रेलिया में अपने रिटायरमेंट के ऐलान के अगले दिन यानी गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं, एयरपोर्ट से अश्विन के घर पहुंचने पर इमोशनल स्वागत हुआ। अश्विन जैसे ही घर पहुंचे तो उनके परिवार के लोग और फैंस उनके स्वागत के लिए बैंड-बाजा के साथ पहले से ही तैयार थे। इस दौरान अश्विन के पिता उन्हें गले लगाया और पीठ थपथपाई। वहीं, बेटे को देखकर मां आंसू छलक पड़े। इस दौरान कुछ लोगों ने दिग्गज स्पिनर से ऑटोग्राफ भी लिया।
VIDEO | Former India crickter R Ashwin (@ashwinravi99) returns to Chennai from Australia.
R Ashwin, India's premier off-spinner, surprised the cricketing world yesterday by announcing his retirement in Brisbane with immediate effect in the middle of the Test series against… pic.twitter.com/OuRstMorik
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
पढ़ें :- IND vs AUS Boxing Day Test: टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न रवाना; जानें- MCG में कैसा रहा पिछला रिकॉर्ड
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अश्विन आईपीएल सहित क्लब क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से उतरेंगे, जिस टीम से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 116 वनडे में 156 और 65 टी20 इंटरेशनल मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए।
People extend a warm welcome to cricketer Ravichandran Ashwin as he arrives at his residence in Chennai, a day after announcing his retirement from International Cricket.#AshwinRetires pic.twitter.com/CcXXULvrdo
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) December 19, 2024