Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-महाकुंभ भगदड़ में मौत पर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, बोले- ‘वो मरे नहीं हैं, उनको मोक्ष मिला है’

Video-महाकुंभ भगदड़ में मौत पर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, बोले- ‘वो मरे नहीं हैं, उनको मोक्ष मिला है’

By संतोष सिंह 
Updated Date

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थिति बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Peethadhipati Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा है कि जो कोई गंगा किनारे मरेगा वो मरेगा नहीं बल्कि मोक्ष पाएगा। बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) की सुबह निकलने से पहले आधी रात मची भगदड़ में सरकारी बयान के मुताबिक 30 लोगों की मौत हो गई थी। सरकारी दावा से अलग भगदड़ में जान गंवाने वालों की खबरें देश भर से आ रही हैं लेकिन पुलिस ने बुधवार की शाम 30 मौत की जो बात कबूली थी, उस संख्या में उसने कोई वृद्धि नहीं की है।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक प्रवचन समारोह का वीडियो वायरल है जिसमें मंच पर और भी साधु-संत बैठे हैं। वीडियो कहां का है, ये स्पष्ट नहीं है लेकिन मंच पर संत और सामने स्रोताओं की भीड़ से यह प्रयागराज का प्रतीत हो रहा है। इस समारोह में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) भगदड़ की मौत के संदर्भ में कह रहे हैं कि आज हम कमेंट पढ़ रहे थे। कुछ लोगों ने फोन भी किया। कुछ हमारे मित्र हैं कम्युनिस्ट बुद्धि के। हमें फोन लगाकर कह रहे थे कि बाबा अब क्या कहोगे, पर्ची खोलेगे। हमने कहा कि बिल्कुल खोलेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)  ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि इतने महात्मा, इतने साधु, इतने जपी, इतनी तपी, फिर भी इस घटना पर आपका क्या विचार है। हमने कहा कि देश में प्रतिदिन लोग मर रहे हैं। करोड़ों लोग मर रहे हैं। कुछ दवा के बिना मर रहे हैं। कुछ स्वास्थ्य व्यवस्था के बिना मर रहे हैं। कुछ हार्ट अटैक से मर रहे हैं। निश्चित रूप से ये जो घटना हुई वो निंदनीय हुई है, बहुत विचित्र हुई है। लेकिन एक बात बताएं, ये महाप्रयाग है। मृत्यु सबकी आनी है। एक दिन मरना सबको है। पर कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं, मोक्ष पाएगा।

बाबा बागेश्वर ने इस बात पर जोर लगाकर कहा कि यहां मरे नहीं हैं कोई। हां असमय चले गए हैं तो दुख है। पर जाना तो सबको है। ये बात तय है कि कोई 20 साल बाद जाएगा। कोई 30 साल बाद जाएगा। हमें भी जाना, तुम्हें भी जाना। वो असमय चले गए तो इस बात का दुख है। लेकिन उनकी मृत्यु नहीं हुई है। सच कहें तो उनको मोक्ष मिला है।

नेहा सिंह राठौर ने दी प्रतिक्रिया

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

इस पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Folk singer Neha Singh Rathore) ने प्रतिक्रिया दी है। नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने बागेश्वर बाबा का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि ये बाबा बोल रहा है कि गंगा के किनारे भगदड़ में कुचल कर मारे गये लोगों को मोक्ष मिलेगा। अगर ये मोक्ष पाने का तरीका है तो सारे VIP और ये बाबा भगदड़ में क्यों नहीं कूद पड़े?वहीं, दूसरे पोस्ट में नेहा सिंह ने लिखा, कि हिंदू 100 फीसदी खतरे में है। उसे इनके जैसे सरकारी बाबाओं से खतरा है। पहले ये बोला कि जो महाकुंभ नहीं आएगा वो देशद्रोही है। फिर बोला जो महाकुंभ की भगदड़ में मरे उन्हें मोक्ष मिलेगा।

Advertisement