Piya Ke Palangiya Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकारा नीलम गिरी (Bhojpuri Star Neelam Giri) का नया गाना पिया के पलंगिया 15 दिसंबर 2024 को रिलीज हो गया है। यह गाना नीलम गिरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इस गाने में नीलम गिरी के साथ भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जाने-माने अभिनेता प्रवेश लाल यादव नजर आ रहे हैं। गाने को आवाज दी है खुशी कक्कड़ ने और इसका म्यूजिक टिंकू तुफान केसरी ने कंपोज किया है। इसके बोल लिखे हैं शुभदयाल सोहरा ने। गाने की कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है और निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है।
पढ़ें :- क्रॉप टॉप में मोनालिसा ने शेयर किया बेहद क्यूट लुक, वायरल हुई तस्वीरें
पिया के पलंगिया में नीलम गिरी का शानदार अभिनय और प्रवेश लाल यादव के साथ उनकी केमिस्ट्री ने गाने को खास बना दिया है। गाने का वीडियो यूट्यूब पर आते ही वायरल हो गया और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस के सेक्सी ठुमको ने फैंस को घायल कर दिया है और वे तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
देखें ‘पिया के पलंगिया’ गाना: