मुंबई : मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया (Mumbai Gateway of India) से एलिफेंटा (Elephanta) जा रही नाव हादसे का शिकार हो गई। नाव में 80 यात्री सवार थे। घटना 3 बजकर 55 मिनट पर हुई। हादसे के बाद 77 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। तीन लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस के को-ऑर्डिनेशन से नौसेना की ओर से बचाव अभियान शुरू किया गया। नेवी की 11 नावें, मरीन पुलिस की 03 नावें और कोस्ट गार्ड की 01 वोट जल क्षेत्र में तैनात हैं। इसके अलावा 04 हेलीकॉप्टर भी इस काम में जुटे हुए हैं। चश्मीदों ने बताया कि एक छोटी नाव जो तेज रफ्तार में थी वो टकरा गई जिससे दुर्घटनाग्रस्त नाव में पानी भरने लगा और वो डूब गई।
Video- Mumbai Boat Capsized : A boat ferrying passengers near Elephanta has capsized. Boat going from Mumbai Gateway of India to Elephanta capsized, 80 people were on board, 77 people rescued, three missing pic.twitter.com/c8OPFDlIAI
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 18, 2024
पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...
राहत और बचाव कार्य जारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौका मुंबई के पास ‘एलीफेंटा’ द्वीप की ओर जा रही थी, लेकिन उरण के पास यह पलट गई। नाव हादसे के बाद नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन 3 और स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। डूबने वाली बोट का नाम नीलकमल है।
हम जिला और पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”सूचना मिली कि एलीफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। तत्काल सहायता के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं। हम जिला एवं पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं, सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है। हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है। जिला प्रशासन को उन सभी प्रणालियों को बचाव कार्य में लगाने के आदेश दिए गए हैं।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के आगे झुका, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया
नाव हादसे पर आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
मुंबई नाव दुर्घटना को लेकर शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि जानकारी के मुताबिक, एक नाव पलट गई है. नाव पर करीब 30-35 लोग सवार थे। हमने इस मुद्दे को सदन में उठाया। सीएम ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। हमें उम्मीद है कि हर कोई सुरक्षित है।