Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) एक्शन मोड में हैं। अधिकारियों के साथ-साथ सीएम योगी भी सुरक्षा व्यवस्था को टाइट करने में लगे हुए हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट का हवाई सर्वेक्षण किया। क्योंकि, महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं।
पढ़ें :- नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला का हटाया हिजाब, ये हरकत देख लोग हुए हक्का-बक्का, राजद Video शेयर कर बोली-यह क्या हो गया मुख्यमंत्री को?
Video : महाकुंभ भगदड़ के बाद एक्शन मोड में सीएम योगी, अयोध्या का किया हवाई सर्वेक्षण pic.twitter.com/iYGLVP4g84
— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 31, 2025
श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए ग्राउंड जीरो पर सीएम योगी के अधिकारी उतरे हुए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से अयोध्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ की आसमान से निगरानी और आकलन किया गया। महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से अयोध्या पटी हुई है। शुक्रवार को भी रामनगरी में पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण कर मेला व्यवस्था की जानकारी ली है।
पढ़ें :- UP News : मेडिकल कॉलेज में तेज धमाके के साथ फटी ऑटोक्लेव मशीन, ऑपरेशन थिएटर हुआ धुआं-धुआं, जांच टीम गठित
अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार समेत अन्य आला अधिकारी जमे हुए हैं और क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। बसंत पंचमी के स्नान के बाद यानी पांच फरवरी तक अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के उमड़ने की संभावना है।