लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) एक न्यूज चैनल के ‘महाकुंभ महासम्मेलन’ (Mahakumbh Mahasammelan) में महाकुंभ और वक्फ बोर्ड (Waqf Board) से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों और उसकी सांस्कृतिक व धार्मिक महत्ता पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की जमीन पर महाकुंभ आयोजित होने के दावों पर भी सख्त जवाब दिया है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
यह 'वक्फ बोर्ड' है या भू-माफियाओं का बोर्ड है…
एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे… pic.twitter.com/qVxFrx0x7d
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 8, 2025
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
वक्फ बोर्ड पर सीएम योगी का तीखा बयान
वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के दावों पर सवाल उठाते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, कि यह वक्फ बोर्ड (Waqf Board) है या भू माफिया बोर्ड (Board of Land Mafias)? उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की हर राजस्व भूमि की जांच करा रही है। जिसकी भी जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा किया गया है, उसकी एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि वक्फ अधिनियम में संशोधन कर सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
भारत का ऋषि सदैव ज्ञान की उस धारा का प्रतिनिधित्व करता रहा है, जिसने समय-समय पर देश को नेतृत्व दिया, नई दिशा दी और आगे बढ़ने के लिए एक नई प्रेरणा प्रदान की… pic.twitter.com/o7dSBZcd3e
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 8, 2025
पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
वक्फ की जमीन पर बनाए जाएंगे अस्पताल और स्कूल
सीएम योगी (CM Yogi) ने स्पष्ट किया कि वक्फ के नाम पर कब्जाई गई जमीनें वापस लेकर उन पर गरीबों के लिए मकान, अस्पताल और स्कूल बनाए जाएंगे। यह कदम समाज के वंचित वर्गों को राहत देने और विकास को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
महाकुंभ की परंपरा तब से है जब इनका बीज भी नहीं फूटा था
महाकुंभ की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा,कि महाकुंभ की परंपरा तब से है जब इनका बीज भी नहीं फूटा था। उन्होंने दावेदारी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अपनी “गनीमत देखनी चाहिए और अपनी खाल बचाने पर ध्यान देना चाहिए।
मंदिर-मस्जिद विवाद पर योगी का रुख
मंदिर और मस्जिद के विवादों पर सीएम योगी (CM Yogi) ने वर्कशिप एक्ट की प्रासंगिकता पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पुराने विवादों का समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुराने घाव का सही उपचार नहीं किया गया तो वह कैंसर बन जाता है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विवादों को हल करने के लिए “सर्जरी” जैसे कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार
महाकुंभ की तैयारी और सांस्कृतिक धरोहर पर जोर
महाकुंभ को लेकर सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने इसे धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और इसे सफल बनाने के लिए सभी तैयारियों को प्राथमिकता देने की बात कही।