Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

By संतोष सिंह 
Updated Date

लंदनः हॉलीवुड (Hollywood) की फेमस बिजनेसवुमन, एक्ट्रेस और डीजे पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, क्रिसमस (Christmas ) की पूर्व संध्या एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन  (Paris Hilton)  ने अपने खास और बोल्ड फोटोशूट (Bold Photoshoot) से सुर्खियां बटोरीं। 43 वर्षीय पेरिस हिल्टन (Paris Hilton)  ने बेवर्ली हिल्स (Beverly Hills) में स्थित अपने घर ‘स्लीविंगटन मैनर’ में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) के नीचे न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

पढ़ें :- अभिनेता किच्चा सुदीप की मां का निधन, मनोरंजन जगत में छाई शोक की लहर
पढ़ें :- कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर लगा प्रतिबंध, जाने पूरा मामला

पेरिस ने अपने घर पर सजाए गए खूबसूरती क्रिसमस ट्री (Christmas Tree)  के नीचे फोटोशूट किया। उनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पेरिस क्रिसमस ट्री (Christmas Tree)  के नीचे न्यूड होकर फोटोशूट करवा रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बदन को सिर्फ रेड रिबन से ढका है और कातिलाना पोज दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने बिना उँगलियों वाले दस्ताने और स्टाइलिस्ट रेना जूलिया द्वारा चुनी गई स्लिंगबैक हील्स पहनीं। रेड लिपस्टिक और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

पढ़ें :- Independence Day पर लन्दन में की सड़कों पर गाया 'तेरी मिट्टी' सॉन्ग, वायरल हुआ मजेदार वीडियो

पेरिस का यह फोटोशूट न केवल बोल्ड है बल्कि इसमें क्रिसमस का उत्सव और ग्लैमर भी झलक रहा है। शानदार सजावट, लक्ज़री फैशन और पेरिस का कॉन्फिडेंस उनके इस फोटोशूट को खास बना रहा है।

Advertisement