पीलीभीत। हाल ही में बड़ी लाइन में बदले पीलीभीत मैलानी जंक्शन (Pilibhith Mailani Junction) रेलवे रूट पर शाहगढ़ स्टेशन (Shahgarh Station) व संडई हाल्ट (Sandai Halt) के बीच सकरिया नाले के तेज बहाव से पुलिया रविवार की रात पानी के तेज बहाव से बह गई। यह पुलिया रेलवे पोल संख्या 241/2 व 241/3 के बीच बताई गई है।
पढ़ें :- मनरेगा ने रोजगार का कानूनी हक़ दिया, मोदी सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों पर चलाया बुलडोजर : सोनिया गांधी
पुलिया बहने से घटिया निर्माण की भी पोल खुल गई है। इसके चलते इस रूट की सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन ने फिलहाल बंद कर दिया है। नई ट्रेनों के संचालन में भी बाधा पैदा हो गई है। पुलिया के निर्माण में काफी समय लगेगा।
इसके अलावा खटीमा पुल (Khatima Bridge) पर पानी बढ़ने से टनकपुर पीलीभीत रूट (Tanakpur Pilibhit Route) की ट्रेनें बंदकर दी गई है। बता दें कि अभी हाल में ही मैलानी पीलीभीत (Malani Pilibhit) के बीच कुछ ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिली है। ऐसे में अब लोगों का इंतजार और बढ गया है। इधर लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के गोदावरी स्टेट में लोगों के घरों में पानी भर गया।
Video-पीलीभीत में बारिश के पानी में बही नई रेल लाइन की पुलिया, हवा में लटकी पटरी, ट्रेनों का संचालन ठप pic.twitter.com/inQiOs0CNH
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 8, 2024
पढ़ें :- अफगानिस्तान के पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर मौलवी नूर जलाल जलाली कर रहे भारत का दौरा, पाकिस्तान को बताया सबसे बड़ा दुश्मन
ग्राम बैल्हा में घरों में भरा पानी
जिले में बारिश से नेपाल के सीमावर्ती गांव बैल्हा में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। गांव में पानी लोगों के घरों में घुस गया है। जिसके चलते ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं तो घरों पर ही चारपाई पर घरेलू सामान रखकर दिन काट रहे हैं। पीलीभीत में बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया, जिससे सैकड़ों किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं। सड़क टूटने से करीब बीस गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।