छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है, यह भी हाईवे पर कांड करते हुए पकड़े गए। X पोस्ट के अनुसार, एक भ्रष्ट अधिकारी को “छत्तीसगढ़ शासन” लिखी गाड़ी में कथित तौर पर आपत्तिजनक गतिविधि करते हुए पकड़ा गया, और इसका वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, इस दावे की पुष्टि hindi pardaphash.com नहीं करता है। इस वीडियो में अधिकारी के बारे में विवरण जैसे कि स्थान, तारीख नहीं है।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
इसके अलावा, हाल ही में मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक अन्य वायरल वीडियो चर्चा में था, जिसमें एक बीजेपी नेता, मनोहरलाल धाकड़, और एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। इस घटना को NHAI के CCTV में रिकॉर्ड किया गया था, और यह सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से फैल गया।
भाजपा शासित राज्यों आए दिन ऐसे घटना देखने को मिल रहा है मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश के बाद अब
छत्तीसगढ़ की @vishnudsai सरकार भी प्रगति कर रही है।अब भाजपा सरकार क्या ऐसी दुर्गम घटना खुली छूट दे दी है। @bhupeshbaghel pic.twitter.com/T4K6pYMMT8
— Durgesh (@durgeshaarmoti) June 8, 2025
पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन-पीएम मोदी की जॉइंट PC, खेल और स्वास्थ्य के साथ कामगारों की आवाजाही पर रूस-भारत में समझौता