Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. VIDEO: मलखान के नाम पर लोग कर रहे ठगी, टीम ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

VIDEO: मलखान के नाम पर लोग कर रहे ठगी, टीम ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: फेमस टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाकर वाले दीपेश भान का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। वह अपने पीछे पत्नी और 18 महीने के बेटे को छोड़कर इस दुनिया से चले गए थे।

पढ़ें :- Aastha Shah Cannes Film Festival: बीमारी के चलते Aastha Shah को मिला कान्स फिल्म फेस्टिवल मौका, ग्रीन गाउन में एक्ट्रेस ने लूटी महफ़िल

इस गम से उनके दोस्त और फैन्स उबर भी नहीं पाए थे कि लोगों ने उनके नाम पर फ्रॉड करना शुरू कर दिया। इसका खुलासा खुद उनके को-एक्टर्स त्रिपाठी जी उर्फ रोहिताश गौर और विभूति उर्फ आसिफ शेख ने किया है।

सौम्या टंडन ने मांगी थी मदद 

कुछ दिन पहले सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने फैन्स से एक मदद मांगी थी। उन्होंने कहा था कि दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है। उसे भरने में लोग मदद करें।

उनकी जितनी क्षमता हो वह अपना योगदान दें। इसके अलावा रोहिताश गौर और आसिफ शेफ (Aasif Sheikh) भी फंडरेजर में शामिल हो गए और उसी के बारे में लोगों को जागरुक किया। हालांकि कुछ लोगों ने इस मौके का गलत फायदा उठाया। और दीपक भान के नाम से फर्जी आईडी बना डाली। ऐसे में लोग फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं और अनजाने में उसमें कॉन्ट्रीब्यूट कर रहे हैं।

दोनों ने शेयर किया वीडियो 

अब आसिफ शेख और रोहिताश (Rohitashv Gour) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स और शुभचिंतकों को इस बात से सचेत किया कि दीपेश के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है और उन्हें फंड के लिए अपना योगदान देने से पहले सतर्क रहना चाहिए।

Advertisement