Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

सिडनी। पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu) पर हमला होने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में शो के दौरान गैरी संधू (Garry Sandhu) पर हमला हुआ है। हमलावर ने शो के दौरान स्टेज पर चढ़ कर गैरी संधू (Garry Sandhu) का गला पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें बचाया और हमलावर को काबू किया।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

बताया जा रहा है कि, गैरी संधू (Garry Sandhu) पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। शो में आए एक उनके एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की। आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर गैरी संधू (Garry Sandhu) का गला पकड़ लिया। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस ने किसी तरह उक्त युवक को पकड़ स्टेज से नीचे उतारा और उसकी धुनाई की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

अधिक मिली जानकारी के अनुसार स्टेज पर गाना गाते-गाते गैरी संधू (Garry Sandhu) ने दर्शकों की तरफ उंगली करके एतराज योग इशारा किया। इस एतराज योग इशारे पर भड़के युवक ने स्टेज पर चढ़ कर उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर और गैरी संधू (Garry Sandhu) के बीच काफी बहस और गाली-गलौज भी हुई। बता दें कि पंजाबी गायक गैरी संधू (Garry Sandhu) कई सुपर हिट गाने कर चुके हैं। वह जालंधर के गांव रूड़का कलां के रहने वाले हैं। फिलहाल यूनाइडेट किंगडम (UK) में ही रहते हैं।

Advertisement