Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO-चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय को लखनऊ नगर निगम की टीम ने किया सकुशल रेस्क्यू

VIDEO-चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय को लखनऊ नगर निगम की टीम ने किया सकुशल रेस्क्यू

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अली कॉलोनी (Ali Colony) , मंजू टंडन ढाल (Manju Tandon Dhal) के पास बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर रहस्यमयी तरीके से पहुंची गाय को नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) की  टीम ने सुरक्षित उतारा। स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी (Local councillor Gulshan Abbas Rizvi) की सूचना पर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा (Animal Welfare Officer Dr. Abhinav Verma) के नेतृत्व में विशेष कैटल कैचिंग दस्ते ने सतर्कता के साथ सफल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया।

पढ़ें :- "इंडिगो के हवाई जहाज उड़ नहीं रहे हैं कि उड़ाए नहीं जा रहे हैं"...अखिलेश यादव ने संसद में उठाया सवाल

गाय को सुरक्षित नीचे उतारकर नगर निगम की गौशाला में भेजा गया, जहाँ उसकी देखरेख और चिकित्सा हो रही है। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और नगर निगम की टीम की सराहना की। डॉ. वर्मा ने बताया कि नगर निगम निराश्रित गोवंश की सुरक्षा और देखभाल के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

पढ़ें :- अखिलेश ने शब्दों के तीर से सरकार पर किया वार, बोले-वन्दे मातरम् सियासत नहीं, राष्ट्रप्रेम का भाव है, जो आज़ादी के संघर्ष में नहीं थे, वे क्या जानेंगे इसका महत्व?
Advertisement