Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video: अमेरिका में टेकऑफ के लिए तैयार था विमान; तभी लैंडिग गियर में लग गयी आग, इमरजेंसी स्लाइड्स से बाहर निकाले गए यात्री

Video: अमेरिका में टेकऑफ के लिए तैयार था विमान; तभी लैंडिग गियर में लग गयी आग, इमरजेंसी स्लाइड्स से बाहर निकाले गए यात्री

By Abhimanyu 
Updated Date

World News: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां पर टेकऑफ के लिए तैयार एक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 के लैंडिंग गियर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में विमान में सवार सभी लोगों को इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिये बाहर निकाला गया है। विमान के क्रू मेंबर और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि, इमरजेंसी एक्ज़िट के दौरान एक यात्री को मामूली चोट आयी है। जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- 'PM मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयास बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों का हिस्सा हैं...' महापरिनिर्वाण दिवस पर बोले CM योगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर लगभग 2:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जब फ्लाइट AA3023 डेनवर से मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MIA) के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन, रनवे 34L पर टेकऑफ के लिए तैयार विमान के लैंडिंग गियर में एक टायर में खराबी सामने आयी। जिसकी वजह से उसमें आग लग गई। वहीं, डेनवर फायर डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान विमान में मौजूद सभी 173 यात्रियों व 6 क्रू मेंबर्स को इमरजेंसी स्लाइड्स के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।

अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि विमान बोइंग 737 मैक्स 8 में टायर से संबंधित तकनीकी समस्या आयी थी। प्रभावित विमान को सेवा से हटा दिया गया है और पूरी जांच की जाएगी। विमान को गेट C34 से रवाना होना था और निर्धारित समय दोपहर 1:12 बजे था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इसे संभावित लैंडिंग गियर की खराबी के रूप में रिपोर्ट किया है।
इस घटना के चलते डेनवर एयरपोर्ट पर दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक ग्राउंड स्टॉप लागू किया गया, जिससे 87 फ्लाइट्स लेट हुईं। शाम तक सभी सेवाएं सामान्य रूप से शुरू कर दी गईं।

Advertisement