Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Video: चेहरे की फाइन लाइंस और झु्र्रियों को छूमंतर करता है ये एंटी एजिंग फेसपैक

Video: चेहरे की फाइन लाइंस और झु्र्रियों को छूमंतर करता है ये एंटी एजिंग फेसपैक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कॉफी पीते ही शरीर तुंरत एनर्जी का एहसास होने लगता है। शरीर में फ्रेशनेन आता है और आलस झूमंतर हो जाता है। ऐसे ही चेहरे में कॉफी का फेसपैक लगाने से स्किन में ताजगी आती है। इसके अलावा कॉफी का फेसमास्क स्किन को एक्सफोलिएट कर स्किन पर मौजूद झुर्रियोंं को दूर कर स्किन इलास्टीसिटी को मेंटेन रखने में मदद करता है। एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर कॉफी चेहरे पर लगाने से स्किन स्किन को राहत मिलती है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स के रुप में कैफिक एसिड पाया जाताहै। चेहरे पर लगाने से स्किन में कोलेजन बूस्ट होने लगता है और चेहरे पर दिखने वाली महीन रेखाओं को कम करता है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

इसके अलावा कॉफी चेहरे पर लगाने से तीन मिनट तक मसाज करें। इससे चेहरे की जमा डेड सेल्स कम हो जाते और स्किन सेल्स रिपेयर करने में हेल्प करती है। स्किन ग्लो को पाने के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट का यूज करते है। कॉफी में मौजूद विटामिन और मिनरल की मात्रा स्किन में सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्किन की चमक को बनाए रखती है।

एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज से भरपूर कॉफी चेहरे पर लगाने से सीबम प्रोडक्शन नियंत्रित होने लगता है। इससे मुहांसों और दाग धब्बों की बढती समस्या को रोका जा सकता है। शहद और कॉफी को केले में मिक्स करके लगाया जाय तो चेहरे पर गजब का फर्क नजर आता  है। केला स्किन की कई प्रॉब्लम्स को दूर करता है।केले में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो स्किन से झुर्रियों को कम करने में असरदार साबित होते हैं।

फेसपैक को तैयार करने के लिए केले को मैश कर लें अब इसमें एक चम्मच कॉफी मिक्स करें और शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को केले केछिलके की मदद से चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।

Advertisement