खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्य कांग्रेस पार्टी अक्सर आरोप लगाती है कि BJP नेताओं के चुनावी कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। यह अब विपक्ष का आरोप महज नहीं, बल्कि इसकी सार्वजनिक स्वीकारोक्ति भी हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरसूद (खंडवा) में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) ने अपनी चुनावी तैयारियों के सिलसिले में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के दो दिवसीय कथा का आयोजन करवाया, लेकिन वह सरकारी खर्चे पर कराया है।
पढ़ें :- Video Viral : LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रेमलिन से रूसी प्रवक्ता को सीधे आया फोन,'ICBM स्ट्राइक पर चुप रहना...'
#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElection2023 #BageshwarDhamSarkar
खंडवा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह का भी खोल दिया पर्चा, आप भी सुने क्या खुला पर्चे में पंडाल का कैसे बचाया खर्चा ? pic.twitter.com/kmF4qCHFh4— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 25, 2023
धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की कथा के लिए भव्य पंडाल और अन्य खर्चीली व्यवस्थाएं गई थीं। इन इंतजामों को सरकारी पैसे से करवाने के लिए विजय शाह ने एक दिन पहले उसी टेंट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh) का कार्यक्रम करवा आयोजित करवा लिया। इस राज का खुलासा पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने अपने ‘दिव्य दरबार’ में सार्वजनिक रूप से कर दिया। यही नहीं, वन मंत्री शाह भी गर्दन हिलाकर इसकी स्वीकारोक्ति कर गए। यह वायरल वीडियो चुनावी मौसम में अब मंत्री ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी परेशानी में डाल सकता है।
पढ़ें :- Video Viral : इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलाया फोन, बोले- 'मैं आपसे मिलना चाहता हूं सर'
बता दें कि हिंदू मतों के ध्रुवीकरण के लिए मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर चुनाव लड़ने वाले नेता बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की कथाएं करवाने में जुटे हैं। इसी सूची में खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय शाह प्रदेश के वन मंत्री (Harsud assembly constituency MLA Vijay Shah, state forest minister) भी शामिल हैं। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की दो दिवसीय कथा का आयोजन 23-24 सितंबर को हरसूद में कराया। इस भव्य आयोजन पर करोड़ों रुपया खर्च किये जाने की चर्चा है।
धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को खंडवा एयर स्ट्रिप पर चार्टर प्लेन से लाया गया और फिर कथावाचक को महंगी कारों के काफिले में हरसूद ले जाया गया। यहां कथा के लिए एक भव्य वाटरप्रूफ टेंट और महंगी साज-सज्जा वाले स्टेज का निर्माण कराया गया। खास बात यह है कि मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) ने बड़ी चतुराई से आयोजन के इस खर्च को सरकारी मद से करवा दिया।
इसके ठीक एक दिन पहले मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) ने हरसूद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) को बुलाकर तेन्दु पत्ता संग्राहकों को बोनस राशि वितरण और चरण पादुका योजना (Charan Paduka Scheme) का सरकारी कार्यक्रम करवा दिया। बहरहाल, सरकारी खर्चे से कार्यक्रम करवाने का आरोप उन पर किसी विपक्षी ने नहीं लगाया, बल्कि सार्वजनिक मंच से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने ही पर्चा निकालने के रूप में लगा दिया। मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) भी हंसते हुए अपनी इस चतुराई को स्वीकार कर गए।