Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral: हाथरस की दुल्हन का भौकाल वाला वीडियो वायरल, जब अचानक स्टेज से करने लगी फायरिंग

Video Viral: हाथरस की दुल्हन का भौकाल वाला वीडियो वायरल, जब अचानक स्टेज से करने लगी फायरिंग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
bride's shocking video went viral

हाथरस में दुल्हन ने शादी के स्टेज पर की फायरिंग

का हो..उत्तर प्रदेश वाले हैं हल्के में समझे हो का। कुछ ऐसा ही भौकाल यूपी वालों का होता है। भौकाल में कही कमी न आएं इसलिए कभी सर और कंधा जमीन की तरफ नहीं झुकता।  ठीक ऐसे ही अपना भौकाल टाइट कर रही है यूपी के हाथरस की एक दुल्हन। हाथरस में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरोंं से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Jhansi News: खजुराहो रोड के पास कार में युवक का शव मिलने से हड़कंप, अंदर से थी लॉक कार

दरअसल, शादी के स्टेज पर बैठी दुल्हन के हाथ में पिस्टल लिए एक के बाद एक धाय-धाय करती नजर आ रही है। हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो हाथरस के सलेमपुर गांव का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- आईपीएल और एमसीएक्स में धन के साथ जिंदगी भी हारे लोग, सटोरियों की दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है संपत्ति
पिस्टल को हवा में लहराया और लगातार चार फायरिंग कर डाली

वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी के स्टेट पर अपने दुल्हे के साथ बैठी यह दुल्हन को नजदीक खड़े युवक ने पिस्टल पकड़ा दी। फिर क्या दुल्हन ने पिस्टल को हवा में लहराया और लगातार चार फायरिंग कर डाली। पुलिस वीडियो की छानबीन में लगी है।

Advertisement