Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Video Viral : व्यास गद्दी पर भजन गाते-गाते कथावचाक की हार्ट अटैक से मौत, भक्त रह गए सन्न

Video Viral : व्यास गद्दी पर भजन गाते-गाते कथावचाक की हार्ट अटैक से मौत, भक्त रह गए सन्न

By संतोष सिंह 
Updated Date

राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ में कथावाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज (Story Teller Bhagwatcharya Pandit Gopal Krishna Maharaj) की कथा कहते हुए व्यास पीठ पर ही उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा और उनकी मौत हो गई। भागवताचार्य के भजनों पर भक्त नाच रहे थे। तभी उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Viral Video: गुजरात में शिवलिंंग का अभिषेक करते समय शख्स को आया हार्ट अटैक, मौत

बता दें कि राजगढ़ के पचोर में भागवताचार्य (Bhagwatcharya) की कथा चल रही थी। रविवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन आश्रम में कथा के दौरान पड़ी संख्या में भक्त भजन पर नाच गा रहे थे। तभी अचानक पंडित गोपाल कृष्ण (Pandit Gopal Krishna) के सीने में तेज दर्द उठा। देखते ही देखते वह व्यास पीठ पर ही गिर पड़े।

पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश

भक्तों की नजर पड़ी तो मदद के लिए दौड़े। भागवताचार्य को पचोर के निजी अस्पताल और फिर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस तरह कथावचाक की मौत से भक्त भी सन्न रह गए। उज्जैन के रहने वाले भागवताचार्य का शव सोमवार को राजगढ़ के गुरु आश्रम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। उज्जैन के आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। हाल के समय में इस तरह के कई वीडियो सामने आए हैं। कभी नाचते-गाते तो कभी चलते-फिरते अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो जाती है।

Advertisement