कठुआ। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua District) के डिंगा अंब से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां हो रही वार्षिक दंगल (Annual Dangal) के फाइनल मैच के दौरान जालंधर के पहलवान सोनू (Wrestler Sonu) की गिरकर मौत हो गई। वह दिल्ली के रिंकू से मुकाबला कर रहा था, तभी वह अचानक बीच मुकाबले में बेहोश हो गया।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
Video-जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के डिंगा अंब से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां हो रही वार्षिक दंगल के फाइनल मैच के दौरान जालंधर के पहलवान सोनू की गिरकर मौत हो गई। वह दिल्ली के रिंकू से मुकाबला कर रहा था, तभी वह अचानक बीच मुकाबले में बेहोश हो गया। pic.twitter.com/vYGgte5TZj
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 26, 2025
एक वायरल वीडियो में चौंकाने वाले बेहोशी से कुछ पल पहले का मुकाबला दिखाया गया है। दर्शक हैरान रह गए क्योंकि सोनू को उठाने पर भी उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। हीरानगर अस्पताल (Hiranagar Hospital) ले जाने के बावजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट था और नियमित रूप से प्रशिक्षण लेता था। कार्यक्रम को रोक दिया गया, जिससे भीड़ शोक में डूब गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।