वडोदरा। गुजरात के वडोदरा से एक ऐसा वीडियो वायरल जिसे देखकर कोई भी घबरा जायेगा। बता दें कि वीडियो एक गली के अंदर छोटे से तिराहे का है। यहां बीच में एक बड़ा गड्ढा है और उसके चारों ओर पतली लकड़ी से बैरिकेड लगा दिया गया है। लोग किसी तरह से उसके पास से संभलकर गुजर रहे हैं।
पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र
देखें साहेब का गुजरात मॉडल: वडोदरा के डभोई में गड्ढे में गिरा बाइक सवार। नगर पालिका द्वारा खोदे गए गड्ढे के पास से गुजरते समय बाइक फिसल गई और गड्ढे में गिर पड़ा।#cctv #Accidente #Gujarat #vadodara pic.twitter.com/fjgEG9GSLF
— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 21, 2025
रोड के बीचोबीच गड्ढा होने की वजह से वहां से जा रहे एक व्यक्ति की बाइक अचानक स्लिप हो जाती है और वह सीधा गड्ढे में जा गिरता है। इसके बाद युवक को गिरता देख आसपास के लोग दौड़कर आते हैं और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालते हैं। बता दें कि यह हादसा डभोई में नगरपालिका के खोदे गड्ढे के चलते हुआ। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।