पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चकबंदी क्षेत्र चौतरवा के लेखपाल अमरनाथ को विजलेंस टीम ने बुधवार को मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास 20 हजार रुपये घूस लेते समय रंगे हाथ दबोच लिया।
पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा
मौके पर टीम को देख आरोपी लेखपाल घबड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन इस ट्रैप टीम ने चारो ओर से घेरकर उसे पकड़ लिया। अचानक इस कार्रवाई से मौके पर भीड़ लग गई। टीम आरोपी लेखपाल को थाने ले गई। टीम के प्रभारी की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। लेखपाल देवरिया जिले का रहने वाला है।
इस चकबंदी लेखपाल की काफी दिनों से शिकायत हो रही थी। शिकायत पर बुधवार को उप्र सतर्कता अधिष्ठान की गोरखपुर की ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर शिवाजी राव, इंस्पेक्टर राम उजागिर, इंस्पेक्टर हौसिला प्रसाद, इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सोनी, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रदीप कुमार यादव, विजय शंकर दूबे, ईश्वर नारायन यादव, कृष्ण कुमार सिंह यहां पहुंची। तहसील के चकबंदी लेखपाल अमरनाथ प्रसाद को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
रकबा सुधार के लिए मांगी थी घूस
शिकायतकर्ता मल्हनी फुलवरिया निवासीर रामजी यादव ने 13 अगस्त को विजिलेंस एसपी से शिकायत की थी। बताया कि उनकी जमीन ग्राम गुजरवलिया शंकर मिश्र थाना कोल्हुई में स्थित है। इसकी चकबन्दी प्रक्रिया विगत चार वर्षों से चली आ रही है। उसका पुराना गाटा संख्या-325 व रकबा 406 हेक्टेयर था, जिसका नया गाटा संख्या-260 आवंटित हुआ।
पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़
पूर्व रकबे से 12 एयर की कटौती के बाद रकबा 394 आवंटित हुआ था, जिसे सुधार कराने के लिए सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय ग्राम चौतरवा में संबंधित लेखपाल अमरनाथ प्रसाद से मिला। सुधार करने के लिए लेखपाल ने 20 हजार रुपये मांगा। इसी शिकायत पर टीम ने लेखपाल अमरनाथ प्रसाद को दबोच लिया। अमरनाथ देवरिया के लार थाना क्षेत्र के ग्राम पटना का रहने वाला है। टीम प्रभारी ने बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी एसओ पुरंदरपुर सुनील वर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट