Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो ठूूूूठीबारी/महराजगंज::महराजगंज से ठूूूूठीबारी भारत नेपाल सीमा तक फोरलेन सड़क निर्माण के जद में आयें पेड़ों को काटा जा रहा है। भरवलियां गांव के ग्रामीण एकजुट होकर गुरुवार की दोपहर लकड़ी ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। मोहम्मद युसूफ, नंदलाल, पारस, सीताराम आदि किसानों ने बताया की हम लोग अपने नंबर की भूमि पर पेड़ लगाए हैं आरोप है कि ठेकेदार, वन विभाग के आदेश का बहाना बनाकर हम लोगों को डरा-धमका जबरन पेड़ काटन कर रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अब तक न तो जमीन और न ही पेड़ का मुआवजा मिला ठेकेदार किसानों के बिना सहमति के पेड़ काटना शुरु कर दिया। जिससे उनकी फसल और जमीन पर प्रतिकूल पर प्रभाव पड़ रहा है। किसानों ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी जमीन और पेड़ो का मुआवजा लेकर रहेंगे किसी हद तक जाना पड़ेगा जाएंगे। किसानों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार के राजनीतिक संबंधों के चलते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई के साथ ही भूमि में लगे पेड़ों की कटाई बंद करने की मांग किया है।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
Advertisement