नई दिल्ली। भारत के दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि ओलंपिक से पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) को अयोग्य करार दिया जाना साजिश भी हो सकती है, क्योंकि उसके जैसे एलीट खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंटों से पहले वजन कम करने की तकनीक बखूबी आती है। ओलंपिक पदक (Olympic Medal) जीतने वाले भारत के पहले और इकलौते मुक्केबाज विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) ने कहा कि यह हैरान करने वाला है। बता दें कि विनेश (50 किलो) का वजन ओलंपिक फाइनल (Olympic Final) से पहले 100 ग्राम अधिक निकला है। विनेश ने ओलंपिक फाइनल (Olympic Final) में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। सुबह तक उनका कम से कम रजत पदक पक्का लग रहा था, लेकिन अब वह बिना किसी पदक के लौटेंगी।
पढ़ें :- पहलवानों की सुरक्षा हटाने पर आई दिल्ली पुलिस की सफाई, बताया क्यों ड्यूटी पर नहीं आए पुलिसकर्मी?
Boxer Vijender Singh on Vinesh Phogat Disqualified!
Important! Every Indian retweet
Maximum pic.twitter.com/c9TBXGZucb — Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) August 7, 2024
पढ़ें :- Wrestler Vinesh Phogat : विनेश फोगाट को उनके गांव में गोल्ड मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित,लोगों ने कहा ‘म्हारी छोरी खरा सोना सै’
‘कुछ लोग ये चीज देखकर खुश नहीं’
विजेंदर ने पीटीआई से कहा कि यह साजिश हो सकती है। 100 ग्राम, मतलब मजाक है क्या? हम खिलाड़ी एक रात में पांच से छह किलो वजन घटा सकते हैं। हमें पता होता है कि अपनी भूख और प्यास पर कैसे काबू रखना है? उन्होंने कहा कि साजिश का मतलब यह है कि कुछ लोग खेलों में भारत के बढ़ते कद को देखकर खुश नहीं है। इस लड़की ने इतना कुछ झेला है कि उसके लिए दुख होता है। वह और क्या कर सकती थी? कौन सी अगली परीक्षा? विजेंदर ने कहा कि मुझे यकीन नहीं होता कि विनेश ऐसी गलती करेगी। वह इतने लंबे समय से एलीट खिलाड़ी है और उसे पता है कि इसमें कुछ और भी है। मुझे उसकी चिंता हो रही है। उम्मीद है कि वह ठीक है। उसके साथ जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं है।
STORY | I think it might be sabotage: Vijender on Vinesh's Olympic disqualification
READ: https://t.co/DeoACqtNVa pic.twitter.com/kWN6cDGCfW
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024
पढ़ें :- 2036 का ओलंपिक भारत में होगा आयोजित! स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने दिया संकेत
भारत के राष्ट्रीय महिला कोच वीरेंदर दहिया ने कहा कि हमें नहीं पता कि हमें क्या हुआ है? हर कोई सदमे में है
29 वर्षीय विनेश को खेलगांव में पोली क्लीनिक ले जाया गया था, क्योंकि सुबह उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी। भारतीय कुश्ती दल इस घटनाक्रम से मायूस है। भारत के राष्ट्रीय महिला कोच वीरेंदर दहिया (India’s national women’s coach Virender Dahiya) ने कहा कि हर किसी को लग रहा है मानो घर में कोई मर गया हो। हमें नहीं पता कि हमें क्या हुआ है? हर कोई सदमे में है। युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों के अनुसार पहलवान को वजन कराने की अवधि में कई बार अपना वजन कराने का अधिकार होता है। नियम के अनुसार कि अगर कोई खिलाड़ी पहली और दूसरी बार वजन कराने के समय उपस्थित नहीं होता या अयोग्य होता है तो उसे स्पर्धा से बाहर कर दिया जाएगा और वह आखिरी स्थान पर रहेगा । उसे कोई रैंक नहीं मिलेगी।