Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटाने का किया एलान

विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटाने का किया एलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने और बजरंग पुनिया के पद्म श्री लौटाने के बाद विनेश फोगाट ने बड़ा निर्णय है। विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस करने का एलान किया है। उन्होंने अपने पत्र बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा, उसने महिला पहलवानों को मंथरा बताया है, महिला पहलवानों को असहज कर देने की बात सरेआम टीवी पर कबुली है और हम महिला खिलाड़ियों को जलील करने का एक मौका भी नहीं छोड़ा है। उससे ज़्यादा गंभीर यह है कि उसने कितनी ही महिला पहलवानों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। यह बहुत भयावह है।

पढ़ें :- Dope Test Controversy : नाडा ने अस्थायी रूप से सस्पेंड होने के बाद बजरंग पुनिया का पलटवार, एक्सपायर्ड किट पर उठाए सवाल

विनेश फोगाट ने अपने पत्र में लिखा कि, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। देश के लिए ओलंपिक पदक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सब करने के लिए किस लिये मजबूर होना पड़ा, यह सब सारे देश को पता है और आप तो देश के मुखिया हैं तो आपतक भी यह मामला पहुंचा होगा। प्रधानमंत्री जी, मैं आपके घर की बेटी विनेश फोगाट हूं और पिछले एक साल से जिस हाल में हूं यह बताने के लिए आपको यह पत्र लिख रही हूं।

इसके साथ ही लिखा कि, मुझे साल याद है 2016 जब साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीतकर आई थी तो आपकी सरकार ने उन्हें “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। जब इसकी घोषणा हुई तो देश की हम सारी महिला खिलाड़ी खुश थीं और एक दूसरे को बधाई के संदेश भेज रही थीं। आज जब साक्षी को कुश्ती छोड़नी पड़ी तबसे मुझे वह साल 2016 बार बार याद आ रहा है। क्या हम महिला खिलाड़ी सरकार के विज्ञापनों पर छपने के लिए ही बनी हैं। हमें उन विज्ञापनों पर छपने में कोई एतराज़ नहीं है, क्योंकि उसमें लिखे नारे से ऐसा लगता है कि आपकी सरकार बेटियों के उत्थान के लिए गंभीर होकर काम करना चाहती है। मैंने ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना देखा था, लेकिन अब यह सपना भी धुंधला पड़ता जा रहा है। बस यही दुआ करूंगी कि आने वाली महिला खिलाड़ियों का यह सपना ज़रूर पूरा हो। पर हमारी ज़िन्दगियां उन फैंसी विज्ञापनों जैसी बिलकुल नहीं है।

Advertisement